Uric Acid: इन 5 उपायों से शरीर में कम कीजिए यूरिक एसिड की मात्रा

By Editorji News Desk
Published on | Jan 13, 2024

बढ़े यूरिक एसिड से गठिया की परेशानी

जब आपके खून में घुला यूरिक एसिड ठीक से फिल्टर नहीं हो पाता है तो इसकी मात्रा बढ़ जाती है. आप कुछ उपायों से इसकी बढ़ी मात्रा को कम कर सकते हैं

कम प्यूरीन वाली चीजें खाएं

प्यूरिन केमिकल शरीर में भी बनते हैं और कुछ खाने की चीजों में भी पाए जाते हैं जैसे कि- मीट, सीफूड, मशरूम और पालक. इन्हें अधिक खाने से बचें

फाइबर रिच फूड को तवज्जो दें

शरीर में यूरिक एसिड को कम रखने के लिए फाइबर रिच फूड जैसे- मेवे, अंडे और चेरी खाइए.

विटामिन सी से भरपूर चीजें खाएं

विटामिन सी से भरपूर फल लेने से शरीर का यूरिक एसिड कंट्रोल रहता है. संतरा, अमरूद, कीवी और आंवला में भरपूर विटामिन सी होता है.

एल्कोहल और शुगरी ड्रिंक्स से रहें दूर

यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाने से अक्सर लोगों को गाउट नाम की बीमारी हो जाती है. तो अगर आपका यूरिक एसिड बढ़ा हो तो शुगरी ड्रिंक्स और शराब से दूर रहें.

वज़न को कंट्रोल में रखें

अपनी डायट के साथ वजन पर कंट्रोल रखना भी बेहद जरूरी है. मोटापा गाउट के खतरे को बढ़ा सकता है खासकर कम उम्र के लोगों में. इसीलिए एक्टिव रहें,