वेट लॉस के लिए नैचुरल टी बेहद असरदार मानी जाती है. आप वजन कम करने के लिए तुलसी की चाय पी सकते हैं.
वेट लॉस टी बनाने के लिए एक पैन में थोड़े-सा पानी डालकर गर्म कर लें.
अब पानी में 2 तुलसी के पत्ते और 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी का डालें.
इस टी में 1/4 चम्मच हल्दी और अदरक को कद्दूकस करके डाल दें.
अब पानी को कम से कम 10 मिनट तक अच्छे से उबलने दें.
चाय को छानकर एक कप में डाल दें. लीजिए बन गई वेट लॉस टी.
वजन कम करने के लिए रोजाना खाली पेट इस चाय को पीने से फायदा होगा.