Weight Loss: चाय पीकर घटाएं वजन, जानें कैसे

By Editorji News Desk
Published on | Mar 02, 2024

वेट लॉस टी

वेट लॉस के लिए नैचुरल टी बेहद असरदार मानी जाती है. आप वजन कम करने के लिए तुलसी की चाय पी सकते हैं.

स्टेप-1

वेट लॉस टी बनाने के लिए एक पैन में थोड़े-सा पानी डालकर गर्म कर लें.

स्टेप-2

अब पानी में 2 तुलसी के पत्ते और 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी का डालें.

स्टेप-3

इस टी में 1/4 चम्‍मच हल्दी और अदरक को कद्दूकस करके डाल दें.

स्टेप-4

अब पानी को कम से कम 10 मिनट तक अच्छे से उबलने दें.

स्टेप-5

चाय को छानकर एक कप में डाल दें. लीजिए बन गई वेट लॉस टी.

कब पीएं?

वजन कम करने के लिए रोजाना खाली पेट इस चाय को पीने से फायदा होगा.