Thandai Recipes: भांग के बजाय इन ठंडाई से होली पार्टी में बांधे समा

By Editorji News Desk
Published on | Mar 21, 2024

ठंडाई

यह कहना गलत नहीं होगा कि बिना ठंडाई के होली का त्योहार पूरा नहीं हो सकता है. होली पर भांग ठंडाई के बजाय आप ये रेसिपीज़ ट्राई कर सकते हैं.

बादाम केसरी ठंडाई

बादाम और केसर से बनी इस ठंडाई से आप होली का मज़ा दोगुना कर सकते हैं.

रोज़ ठंडाई

इस होली घर पर रोज़ ठंडाई बना सकते हैं. यह ठंडाई स्वीट एंड स्पाईसी होती है.

आम ठंडाई

होली पर आम ठंडाई पीएं. आप कच्चे और पके, दोनों तरह के आम से ठंडाई बना सकते हैं.

ट्रे़डिशनल ठंडाई

दूध में बादाम, काजू, पिस्ता, खसखस, तरबूज के बीज, दालचीनी, केसर और चीनी डालकर ट्रेडिशनल ठंडाई बनाई जाती है.

केसर ठंडाई

गुनगुने दूध में केसर डालकर ठंडाई बनाई जाती है. इस ठंडाई का रंग पीला होता है, जिसे सूखे गुलाब के पत्तों से गार्निश किया जाता है.

पान ठंडाई

होली पर पान ठंडाई सर्व करें. यह ठंडाई बेहद रिफ्रेशिंग होती है.

ड्राई फ्रूट्स ठंडाई

अगर आपको ड्राई फ्रूट्स पसंद है, तो इस बार आपको होली पर ड्राई फ्रूट्स ठंडाई पीनी चाहिए.