Travelling Tips: फ्लाइट में सफर करने के दौरान फॉलो करें ये 6 टिप्स

By Editorji News Desk
Published on | Jan 20, 2024

जूते पहनें

ट्रैवल के दौरान चप्पल या सैंडल्स की जगह जूते पहनें. इससे आपके पैर धूल या फिर इंफेक्शन से बचे रहेंगे.

लेयर्स में पहनें कपड़े

हमेशा थोड़े मोटे कपड़े ही पहनें और सिंगल लेयर कपड़ें पहनना अवॉयड करें ताकि आपको बाद में फ़िर ठंड ना लगे.

हेवी मेटालिक एक्सेसरीज

ट्रैवल के दौरान हैवी जूलरी या बेल्ट जैसी चीजें पहनने से परहेज करें. क्योंकि फिर इससे सिक्योरिटी चेक-इन में बहुत झंझट उठाना पड़ता है और समय भी लगता है.

स्किन केयर के लिए मॉइश्चराइजर लगाएं

फ्लाइट में जाने से पहले मॉइस्चराइज़र ज़रूर लगाएं क्योंकि प्लेन के अंदर की हवा ड्राई होती है जिससे स्किन डैमेज हो सकती है.

माइल्ड परफ्यूम

ट्रैवल के दौरान माइल्ड परफ्यूम इस्तेमाल करें. स्ट्रॉन्ग स्मेल आपके साथ सफर करने वाले यात्री अकंफर्टेबल ना महसूस करे.

रिविलिंस ड्रेस ना पहनें

ऐसे कपड़े ना पहनें जिसमें बहुत अधिक स्किन दिखती हो. कुछ एयरलाइंस रिविलिंग ड्रेस पहनने पर पैसेंजर को ट्रैवल नहीं करने देते.