लौंग का तेल दांत के दर्द को कम कर सकता है. कॉटन बॉल को लौंग के तेल में भिगोकर दर्द वाले दांत पर लगाएं.
गुनगुने नमक के पानी से कुल्ला करना सड़न को कम करने में मदद कर सकता है.
लहसुन में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं जो दांत के दर्द को कम करने में मदद करते हैं. छोटी-सी लहसुन की कली को पीसकर दर्द वाले दांत पर लगाएं.
टी बैग को गर्म पानी में भिगोकर उसे सड़न वाले दांत पर रखना भी आराम पहुंचा सकता है.
थोड़ी-सी बर्फ को कपड़े में लपेटकर दर्द वाले दांत पर रखने से सड़न में राहत मिल सकती है.
नीम के पत्तों को धोकर चबाएं या नीम का तेल मसूड़ों पर लगाएं. नीम के पत्ते के इस्तेमाल से दांत साफ़ भी होते हैं और सड़न में राहत मिलती है.
इन उपायों से कुछ देर के लिए आराम आ सकता है लेकिन दांत की सड़न के इलाज के लिए आपको डेंटिस्ट से मिलना चाहिए.