Tomato Facial: टमाटर से फेशियल करने पर मिलेगा बेदाग और टैन फ्री ग्लो

By Editorji News Desk
Published on | Jan 27, 2024

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर

टमाटर में भरपूर मात्रा में लाइकोपीन होता है. ये एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है. जिससे चेहरे को फायदा पहुंचता है.

टैनिंग दूर करने में असरदार

टमाटर से फेशियल करने पर स्किन का पीएच लेवल बना रहता है जिससे लंबे समय तक रिंकल्स नहीं बनते. टैनिंग की परेशानी को दूर करने में ये काफी असरदार है.

क्लीजिंग

सबसे पहले टमाटर के गुदे को कच्चे दूध में मिलाकर एक बराबर पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं.

स्क्रबिंग

अब आधा टमाटर के कटे हुए हिस्से पर कॉफी पाउडर और चीनी डालकर हल्के हाथों से 5 मिनट तक स्क्रब करें और धो लें. इससे डेड सेल्स हट जाते हैं.

फेस पैक

अब टमाटर प्यूरी में एक चम्मच बेसन , दही, नींबू का रस और एक चुटकी हल्दी डालकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें. फिर धो लें.

फेस मास्क

फेस मास्क के लिए टमाटर के एक स्लाइस पर हल्दी डालकर सर्कुलर मोशन में चेहरे पर हल्के हाथों से घुमाते हुए लगाएं.

मॉइश्चराइज

फेशियल के बाद मॉइश्चराइजिंग जरूरी है. इसके लिए टमाटर की स्लाइस पर एलोवेरा जेल डालकर 10 मिनट तक मसाज करें. इससे स्किन हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बनेगी