Tomato Facial: तुरंत निखार पाने के लिए टमाटर फेशियल करें ट्राई

By Editorji News Desk
Published on | Jan 03, 2024

टमाटर का रस निकालें

एक टमाटर को अच्छे से धोकर उसका रस निकालें. आप इसके लिए टमाटर को ग्राइंड कर सकते हैं.

फेस क्लींजिंग

अपने चेहरे को धोकर साफ़ करें. मेकअप या डर्ट को रिमूव करें.

टमाटर का रस लगाएं

टमाटर के रस को अपने चेहरे पर अप्लाई करें. आंखों के चारों और भी ध्यान रखें.

मसाज

टमाटर का रस लगाने के बाद जेंटली सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करें. यह आपके चेहरे के पोर्स को साफ़ करेगा.

कुछ देर छोड़ें

टमाटर का रस लगाने के बाद इसे 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर सूखने दें. अब थोड़ा-सा पानी लेकर अपने चेहरे को धो लें.

एक्स्ट्रा बेनिफिट

आप टमाटर के साथ चन्दन पाउडर, मुल्तानी मिटटी, गुलाबजल या हनी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मॉइस्चराइज

फेशियल के बाद अपने चेहरे पर थोड़ा सा मॉइस्चराइजर लगाएं. आप एलोवेरा जेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं.