Bridal Tips: फ्लॉलेस लुक के लिए होने वाली दुल्हन को करने चाहिए ये काम

By Editorji News Desk
Published on | May 29, 2024

ब्राइडल टिप्स

अगर आपकी शादी होने वाली है, तो आपको अपनी स्किन का खास ध्यान रखना चाहिए. कुछ टिप्स हैं, जिन्हें फॉलो कर आपका चेहरा शादी के दिन सुंदर नज़र आ सकता है.

नए प्रोडक्ट्स

अगर आपकी शादी होने वाली है, तो चेहरे पर नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें. इसके कारण चेहरे पर रिएक्शन हो सकता है.

नैचुरल चीजें लगाएं

शादी से पहले अपने चेहरे पर नैचुरल चीजें ही लगाएं, लेकिन अपनी स्किन टाइप का जरूर ध्यान रखें.

यूवी प्रोटेक्शन

अगर आपकी शादी गर्मी के मौसम में है, तो अपने चेहरे को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाए रखें. इसके लिए जब भी बाहर जाएं, अपना फेस जरूर कवर करें.

डार्क लिपस्टिक

अपने लिप्स पर डार्क और लोकल लिपस्टिक का यूज़ करने से बचें. इसके कारण पिगमेंटेशन हो सकती है.

सीटीएम प्रोसीजर करें फॉलो

होने वाली दुल्हन को सीटीएम प्रोसीजर फॉलो करना चाहिए. यानी रोजाना फेस को क्लींज, टोन और मॉइश्चराइज़ करें.

हेयर केयर टिप्स

शादी से पहले केमिकल हेयर ट्रीटमेंट न करवाएं. साथ ही, बालों में सल्फेट बेस्ड शैंपू का इस्तेमाल करने से बचें.