Eye Care: आंखों की सूजन को कम करने के आसान तरीके

By Editorji News Desk
Published on | May 16, 2024

आई केयर

क्या सुबह उठने के बाद आपकी भी आंखें सूज जाती हैं? आंखों की सूजन को कम करने के लिए आप ये नुस्खे आजमा सकते हैं.

खीरा

आंखों की सूजन को कम करने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. खीरे में पानी होता है, जो सूजन को कम करता है.

ठंडा पानी

एक साफ कपड़े को ठंडे पानी में भिगोकर इसे आंखों के नीचे लगाकर रख दें. ऐसा करने से आंखों को ठंडक पहुंचेगी.

टी बैग्स

पफी आइज की समस्या से राहत पाने के लिए टी बैग्स काम आएंगे. टी बैग्स को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें और फिर इसे आंखों पर लगा लें.

जेड रोलर

जेड रोलर के इस्तेमाल से भी आंखों की सूजन कम की जा सकती है. आप बाजार से जेड रोलर खरीद सकते हैं.

अंडर आई मास्क

मार्केट में अंडर आई मास्क मिलते हैं. इसे यूज करने से आंखों की सूजन कम हो सकती है.

ग्रीन टी

चिल्ड ग्रीन टी में रूई भिगो लें. अब इसे अपनी आंखों के नीचे लगाएं. ऐसा करने से आंखों की सूजन से राहत मिलेगी.

चम्मच आएगी काम

आंखों की सूजन से राहत पाने के लिए चम्मच को कुछ देर फ्रिज में रख दें. अब इसे अपनी आंखों पर लगाएं.