Cooler: कूलर के पानी में मच्छर होने से ऐसे रोकें

By Editorji News Desk
Published on | May 30, 2024

कूलर

गर्मी के मौसम में कूलर के पानी में मच्छर पनपने लगते हैं. इसके कारण आप बीमार पड़ सकते हैं. आप इन तरीकों से कूलर के पानी में मच्छर होने से रोक सकते हैं.

पानी बदलते रहें

कूलर के पानी में मच्छर न हो, इसके लिए हर 2-3 दिन में पानी बदलते रहें. इससे मच्छर नहीं पनपेंगे.

कूलर को साफ रखें

कूलर की नियमित रूप से सफाई करें, ताकि पानी में कोई गंदगी न जम जाए.

कपूर

कूलर के पानी में कुछ कपूर की गोलियां डालें. कपूर की खुशबू से मच्छर नहीं होंगे.

नीम का तेल

कूलर के पानी में मच्छर पनपने से रोकने के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल करें. बस पानी में नीम के तेल की कुछ बूंदें डालें.

फिल्टर और पैड्स साफ रखें

कूलर के फिल्टर और पैड्स की भी सफाई करना ज़रूरी. गंदे फिल्टर के कारण भी मच्छर हो सकते हैं.

मिट्टी का तेल

कूलर के पानी में थोड़ा-सा मिट्टी का तेल डालें. यह पानी की सतह पर एक लेयर बना देता है, जिससे मच्छर उसमें अंडे नहीं दे पाते हैं.