गर्मी के मौसम में कूलर के पानी में मच्छर पनपने लगते हैं. इसके कारण आप बीमार पड़ सकते हैं. आप इन तरीकों से कूलर के पानी में मच्छर होने से रोक सकते हैं.
कूलर के पानी में मच्छर न हो, इसके लिए हर 2-3 दिन में पानी बदलते रहें. इससे मच्छर नहीं पनपेंगे.
कूलर की नियमित रूप से सफाई करें, ताकि पानी में कोई गंदगी न जम जाए.
कूलर के पानी में कुछ कपूर की गोलियां डालें. कपूर की खुशबू से मच्छर नहीं होंगे.
कूलर के पानी में मच्छर पनपने से रोकने के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल करें. बस पानी में नीम के तेल की कुछ बूंदें डालें.
कूलर के फिल्टर और पैड्स की भी सफाई करना ज़रूरी. गंदे फिल्टर के कारण भी मच्छर हो सकते हैं.
कूलर के पानी में थोड़ा-सा मिट्टी का तेल डालें. यह पानी की सतह पर एक लेयर बना देता है, जिससे मच्छर उसमें अंडे नहीं दे पाते हैं.