गर्मी में पसीने के कारण बाल ग्रीसी हो जाते हैं. चिपचिपे बालों की समस्या से राहत पाने के लिए आप ये घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं.
एप्पल साइडर विनेगर में पानी मिक्स करें.अब हेयर वॉश करने के बाद एप्पल साइडर विनेगर से हेयर रिंस करें.
गर्मी के मौसम में पसीने के कारण बाल चिपचिपे हो सकते हैं. इसलिए हफ्ते में कम से कम 3 बार हेयर वॉश करें.
अगर आपके बाल ऑयली हैं, तो गर्मियों में ऑयली कंडीशनर का इस्तेमाल न करें. इस मौसम में बालों में लाइट कंडीशनर लगाएं
गर्मी में चिपचिपे बाल न हो, इसके लिए ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें. आपको बाजार में आसानी से यह प्रोडक्ट मिल जाएगा.
चिपचिपे बालों की समस्या से राहत पाने के लिए बालों में एलोवेरा जेल लगाएं और फिर शैंपू से बाल धो लें.
चिपचिपे बालों में थोड़ा सा बेबी पाउडर डालें और इसे अपने हाथों से हल्के से रब करें. यह एक इंस्टेंट हैक है.
सही हेयर केयर के जरिए आप गर्मी में अपनी बालों को हेल्दी रख सकते हैं. बालों को साफ रखना न भूलें.