सर्दियों में फर्श पर कारपेट बिछाया जाता है, लेकिन इस पर आसानी से गंदगी जम जाती है. आप कुछ हैक्स की मदद से कारपेट को आसानी से साफ कर सकते हैं.
अगर आप रोजाना कारपेट की डस्टिंग करेंगे, तो इससे कारपेट साफ रहेगा. केवल झाडू लगाने से भी काम हो सकता है.
कारपेट पर लगे दाग को हटाने के लिए सिरका और नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है.
कारपेट को आसानी से साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का यूज करें.
अगर कारपेट में नमी है, तो इसके लिए टेलकम पाउडर काम आएगा. कारपेट पर टेलकम पाउडर छिड़कें और कुछ देर बाद वैक्यूम कर लें.
गीले कपड़े से कारपेट को साफ कर लें. ऐसा करने से कारपेट पर जमी धूल और गंदगी साफ हो जाएगी.