Carpet Cleaning: बिना मेहनत के इस तरह साफ करें कारपेट

By Editorji News Desk
Published on | Jan 25, 2024

कारपेट साफ करने का तरीका

सर्दियों में फर्श पर कारपेट बिछाया जाता है, लेकिन इस पर आसानी से गंदगी जम जाती है. आप कुछ हैक्स की मदद से कारपेट को आसानी से साफ कर सकते हैं.

कारपेट की करें डस्टिंग

अगर आप रोजाना कारपेट की डस्टिंग करेंगे, तो इससे कारपेट साफ रहेगा. केवल झाडू लगाने से भी काम हो सकता है.

ऐसे हटाएं दाग

कारपेट पर लगे दाग को हटाने के लिए सिरका और नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है.

वैक्यूम क्लीनर

कारपेट को आसानी से साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का यूज करें.

टेलकम पाउडर आएगा काम

अगर कारपेट में नमी है, तो इसके लिए टेलकम पाउडर काम आएगा. कारपेट पर टेलकम पाउडर छिड़कें और कुछ देर बाद वैक्यूम कर लें.

गीले कपड़े से करें साफ

गीले कपड़े से कारपेट को साफ कर लें. ऐसा करने से कारपेट पर जमी धूल और गंदगी साफ हो जाएगी.