TasteAtlas ने 'Best Food Cities in the World' की रिपोर्ट निकाली है, जिसमें टॉप 60 में भारत के मेट्रो सिटी के नाम शामिल हैं.
इस रिपोर्ट में बताय गया है कि दिल्ली की चाट, आलू टिक्की, गोल गप्पे और पापड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है.
TasteAtlas की रिपोर्ट में मुंबई की पसंदीदा चीजों में सेव पुरी, भेल पुरी, रगड़ा पेटी, वड़ा पाव और पाव भाजी का नाम शामिल है.
ऐसा हो सकता है कि इस लिस्ट में हैदराबाद की बिरयानी का नाम न आए? बिरयानी के अलावा हलीम, बोटी कबाब और कीमा भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं.
बता दें कि मुंबई और हैदराबाद का खाना टॉप 50 की लिस्ट में है. मुबंई 35वें नंबर पर है.
TasteAtlas की रिपोर्ट में हैदराबाद 39वें नंबर पर है.
इस रिपोर्ट में दिलवालों की दिल्ली का भी नाम है, जो 56वें नंबर पर है.
चेन्नई और लखनऊ टॉप 100 में शामिल है. चेन्नई 65वें और लखनऊ 92 नंबर पर है.