Best Food Cities in the World' लिस्ट में शामिल हैं ये इंडियन सिटीज़

By Editorji News Desk
Published on | Jan 18, 2024

बेस्ट फूड्स सिटीज़

TasteAtlas ने 'Best Food Cities in the World' की रिपोर्ट निकाली है, जिसमें टॉप 60 में भारत के मेट्रो सिटी के नाम शामिल हैं.

दिल्ली

इस रिपोर्ट में बताय गया है कि दिल्ली की चाट, आलू टिक्की, गोल गप्पे और पापड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है.

मुंबई

TasteAtlas की रिपोर्ट में मुंबई की पसंदीदा चीजों में सेव पुरी, भेल पुरी, रगड़ा पेटी, वड़ा पाव और पाव भाजी का नाम शामिल है.

हैदराबाद

ऐसा हो सकता है कि इस लिस्ट में हैदराबाद की बिरयानी का नाम न आए? बिरयानी के अलावा हलीम, बोटी कबाब और कीमा भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं.

मुंबई की रैंक

बता दें कि मुंबई और हैदराबाद का खाना टॉप 50 की लिस्ट में है. मुबंई 35वें नंबर पर है.

हैदराबाद है इस नंबर पर

TasteAtlas की रिपोर्ट में हैदराबाद 39वें नंबर पर है.

दिल्ली है टॉप 60 में

इस रिपोर्ट में दिलवालों की दिल्ली का भी नाम है, जो 56वें नंबर पर है.

ये शहर भी हैं शामिल

चेन्नई और लखनऊ टॉप 100 में शामिल है. चेन्नई 65वें और लखनऊ 92 नंबर पर है.