प्लेन व्हाइट साड़ी को सिल्वर ब्लाउज के साथ पहन सकते हैं. तापसी की तरह खुले बालों में पिंक गुलाब लगा सकते हैं.
लाइट ग्रीन कलर की प्लेन साड़ी व्हाइट ब्लाउज के साथ पहनी जा सकती है.
पर्पल कलर की ऐसे साड़ी को आप ट्यूब ब्लाउज़ के साथ कैरी कर सकते हैं.
लाल रंग की एंब्रॉइड्री वाली ऐसी साड़ी आप उसी कलर के ब्लाउज के साथ पहन सकते हैं.
पीली रंग की जॉर्जेट साड़ी को आप ब्राउन ब्लाउज के साथ ट्राई कर सकते हैं.
व्हाइट कलर की कॉटन साड़ी को आप व्हाइट ब्लाउज के साथ पहन सकते हैं.
पतले से गोल्डन बॉर्डर वाली प्लेन रेड साड़ी आप मैचिंग ब्लाउज के साथ ट्राई जरूर करें. रेड साड़ी के साथ आप बालों में रेड रोज़ भी लगा सकते हैं.
पर्पल साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पहनें. तापसी की तरह राल रंग की चूड़ियां भी पहन सकते हैं.
डार्क ग्रीन कलर की ऐसी प्लेन साड़ी को भी मैचिंग ब्लाउज के साथ पहनें और तापसी तरह बालों में दो गुलाब और पैर में पायल पहन सकते हैं.