स्किन क्लींजिंग के बाद टोनर का इस्तेमाल किया जाता है. हर स्किन टाइप के अनुसार अलग-अलग टोनर होता है. ऑयली स्किन के लिए आप घर पर टोनर बना सकते हैं.
टोनर बनाने के लिए सबसे पहले 1 खीरे को काटकर मिक्सी में पीस लें.
अब एक साफ कपड़ा में खीरे के रस को डालकर अच्छे से निचोड़ लें.
खीरे के रस को साफ स्प्रे बोतल में भरकर रख दें.
अब खीरे के रस में 1 छोटा चम्मच गुलाब जल डालकर मिक्स कर लें.
लीजिए तैयार है ऑयली स्किन के लिए खीरे से बना होममेड टोनर.
चेहरे पर गुलाब जल लगाने से चेहरे पर ऑयल नहीं दिखेगा, क्योंकि गुलाब जल ऑयल को अब्जॉर्ब कर लेता है.
इस टोनर को लगाने से स्किन हाइड्रेट के साथ-साथ फ्रेश भी नज़र आएगी.