Toner: ऑयली स्किन पर लगाएं घर पर बना यह टोनर

By Editorji News Desk
Published on | Mar 23, 2024

ऑयली स्किन के लिए टोनर

स्किन क्लींजिंग के बाद टोनर का इस्तेमाल किया जाता है. हर स्किन टाइप के अनुसार अलग-अलग टोनर होता है. ऑयली स्किन के लिए आप घर पर टोनर बना सकते हैं.

स्टेप-1

टोनर बनाने के लिए सबसे पहले 1 खीरे को काटकर मिक्सी में पीस लें.

स्टेप-2

अब एक साफ कपड़ा में खीरे के रस को डालकर अच्छे से निचोड़ लें.

स्टेप-3

खीरे के रस को साफ स्प्रे बोतल में भरकर रख दें.

स्टेप-4

अब खीरे के रस में 1 छोटा चम्मच गुलाब जल डालकर मिक्स कर लें.

स्टेप-5

लीजिए तैयार है ऑयली स्किन के लिए खीरे से बना होममेड टोनर.

टोनर के फायदे

चेहरे पर गुलाब जल लगाने से चेहरे पर ऑयल नहीं दिखेगा, क्योंकि गुलाब जल ऑयल को अब्जॉर्ब कर लेता है.

स्किन रहेगी हाइड्रेट

इस टोनर को लगाने से स्किन हाइड्रेट के साथ-साथ फ्रेश भी नज़र आएगी.