पार्टी में ग्लो स्किन पाने के लिए पार्लर जाकर फेस क्लीन-अप करवाने की जरूरत नहीं है. आप केवल 6 स्टेप में आसानी से फेस-क्लीन अप कर सकते हैं.
फेस क्लीन अप का पहला स्टेप है क्लींजिंग. चेहरे पर मौजूद गंदगी को साफ करना जरूरी है. इसके लिए फेस वॉश का इस्तेमाल करें.
क्लींजिंग के लिए बाद 5 मिनट तक फेशियल स्टीम लें. स्टीम के बाद चेहरे पर बर्फ को रब करें.
अब अपने चेहरे को स्क्रब करें. स्क्रब करने के लिए बेसन-दही और चीनी-शहद जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
चेहरे को स्क्रब करने के बाद स्किन टाइप के अनुसार फेस पैक लगाएं. ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी और ड्राई स्किन के लिए केला से पैक बनाएं.
फेस को टोन करने के लिए गुलाब जल और खीरे से बने टोनर का इस्तेमाल करें. टोनर से पोर्स श्रिंक हो जाते हैं.
आखिर में त्वचा को मॉइश्चराइजर करें. इसके लिए चेहरे और गर्दन पर क्रीम लगाएं.