अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो गर्मी के मौसम में स्किन केयर पर खास ध्यान दें. गर्मी में ऑयली स्किन को हेल्दी रखने के लिए ये काम करें.
गर्मी में ऑयली स्किन को हेल्दी रखने के लिए दिन में दो बार फेस क्लींज करें. चेहरे को साफ रखने से मुंहासे नहीं होंगे.
फेस पर ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करने के लिए टोनर का इस्तेमाल करें. आप बाजार से खरीदकर या घर पर ही टोनर बना सकते हैं.
ऑयली स्किन को एक्सफोलिएट करना जरूरी है. इससे डेड स्किन रिमूव हो जाएगी और फेस पर ऑयल भी कम नजर आएगा.
गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन पर हैवी मेकअप न करें. इसके कारण पोर्स क्लॉग हो सकते हैं, जिससे ब्रेकआउट होने लगते हैं.
अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी या एलोवेरा जेल से बने मास्क का इस्तेमाल करें.
गर्मी में ऑयली स्किन पर जेल बेस्ड मॉइश्चराइज़र लगाएं. ये मॉइश्चराइज़र लाइट वेट होते हैं, जो स्किन को ऑयली होने से बचाते हैं.
स्किन केयर के साथ-साथ अपनी डाइट का भी ध्यान रखें. सही डाइट के जरिए आप अपनी स्किन को हेल्दी रख सकते हैं.