Maha Shivratri 2024: महाशिवरात्रि पर घूम आएं देश-विदेश के ये शिव मंदिर

By Editorji News Desk
Published on | Feb 27, 2024

वाराणसी, यूपी

वाराणसी को भारत के सबसे पवित्र शहरों में से एक है और इसका भगवान शिव से गहरा संबंध है. काशी विश्वनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं.

हरिद्वार, उत्तराखंड

महा शिवरात्रि के दौरान हरिद्वार में शिव भक्तों की बड़ी भीड़ उमड़ती है. प्रसिद्ध हरि की पौड़ी घाट, देश भर से तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है.

महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश का यह प्राचीन मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जो भगवान शिव की दिव्य अभिव्यक्ति को दर्शाता है.

ऋषिकेश, उत्तराखंड

'Yoga Capital of the World' के नाम से मशहूर ऋषिकेश भी शिवरात्रि समारोह के लिए भी एक पॉपुलर डेस्टिनेशन है.

पशुपतिनाथ मंदिर, नेपाल

पशुपतिनाथ मंदिर दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण शिव मंदिरों में से एक है. यहां शिवरात्रि का भव्य उत्सव बस देखते ही बनता है.

कैलाश पर्वत, तिब्बत

भगवान शिव का निवास स्थान माना जाने वाला कैलाश पर्वत हिंदुओं, बौद्धों, जैनियों और बॉन अनुयायियों के लिए एक पवित्र तीर्थ स्थल है.

अमरनाथ, जम्मू-कश्मीर

सर्दियों में अमरनाथ की गुफा तक पहुंचना बेहद कठिन है. लेकिन महाशिवरात्रि के बाद से अमरनाथ तीर्थ यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी जाती है.

केदारनाथ, उत्तराखंड

शिवरात्रि पर, केदारनाथ में भक्तों की भारी भीड़ देखी जाती है जो भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए कठिन पैदल यात्रा कर दूर-दूर से पहुंचते हैं.