चावल का पानी स्किन केयर में शामिल करने से आपकी त्वचा को कई फायदे हो सकते हैं. यहां कुछ तरीके हैं जिनसे आप चावल का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं.
चावल का पानी एक अच्छा नैचुरल क्लीन्ज़र है. इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें और फिर धो लें. इससे चेहरा साफ़ होता है और धूल-मिट्टी का असर कम होता है.
चावल का पानी आपकी स्किन को रिफ्रेश करने में मदद करता है. इससे आप अपने चेहरे को टोन कर सकते हैं.
चावल के पानी को मुल्तानी मिटटी के साथ मिलाकर एक फेस पैक तैयार करें. इससे चेहरे की चमक बनी रहेगी और त्वचा में निखार आएगा.
चावल का पानी त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और उसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट्स आपके चेहरे की झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं.
चावल के पानी को ठंडा करके जहां सनबर्न हुआ है वहां लगाने से आपको आराम मिलेगा. इससे जलन भी कम होगी.
चावल के पानी के रेगुलर इस्तेमाल से त्वचा के एक्सेस ऑयल को कंट्रोल किया जा सकता है जिससे पिंपल्स कम होते हैं.