Rice Water: न्यू ईयर पार्टी से पहले ग्लो के लिए लगाएं चावल का पानी

By Editorji News Desk
Published on | Dec 26, 2023

चावल का पानी

चावल का पानी स्किन केयर में शामिल करने से आपकी त्वचा को कई फायदे हो सकते हैं. यहां कुछ तरीके हैं जिनसे आप चावल का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्लीन्ज़र

चावल का पानी एक अच्छा नैचुरल क्लीन्ज़र है. इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें और फिर धो लें. इससे चेहरा साफ़ होता है और धूल-मिट्टी का असर कम होता है.

टोनर

चावल का पानी आपकी स्किन को रिफ्रेश करने में मदद करता है. इससे आप अपने चेहरे को टोन कर सकते हैं.

फेस पैक

चावल के पानी को मुल्तानी मिटटी के साथ मिलाकर एक फेस पैक तैयार करें. इससे चेहरे की चमक बनी रहेगी और त्वचा में निखार आएगा.

एजिंग के निशान

चावल का पानी त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और उसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट्स आपके चेहरे की झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं.

सनबर्न

चावल के पानी को ठंडा करके जहां सनबर्न हुआ है वहां लगाने से आपको आराम मिलेगा. इससे जलन भी कम होगी.

एक्ने कंट्रोल

चावल के पानी के रेगुलर इस्तेमाल से त्वचा के एक्सेस ऑयल को कंट्रोल किया जा सकता है जिससे पिंपल्स कम होते हैं.