चावल को मसालों के साथ उबाल कर बनाई गई ये टेस्टी डिश लगभर हर किसी को पसंद आती है.
हमारे देश में बिरयानी को खूब पसंद किया जाता है. मसालों और साथ में सब्जी या मटन के साथ बनाई जाती है मशहूर डिश.
चावल को सौते की हुए सब्ज़ियों और मसालों के साथ बनाया जाता है.
चावल और दाल के मिक्सचर को मसालों के साथ पकाया जाता है.
फर्मेन्टेड चावल और उड़द दाल के मिक्चर को स्टीम करने के बाद सर्व किया जाता है.
चावल को दही के साथ मिलाकर और तड़का लगाकर इसे सर्व कर सकते हैं.
चावल को दूध और चीनी के साथ पकाकर मिठी खीर बनाई जा सकती है.