Rice Dishes: रोटी ने किया बोर तो चावल से बनाएं 6 डिशेज

By Editorji News Desk
Published on | Feb 06, 2024

पुलाओ

चावल को मसालों के साथ उबाल कर बनाई गई ये टेस्टी डिश लगभर हर किसी को पसंद आती है.

बिरयानी

हमारे देश में बिरयानी को खूब पसंद किया जाता है. मसालों और साथ में सब्जी या मटन के साथ बनाई जाती है मशहूर डिश.

फ्राइड राइस

चावल को सौते की हुए सब्ज़ियों और मसालों के साथ बनाया जाता है.

खिचड़ी

चावल और दाल के मिक्सचर को मसालों के साथ पकाया जाता है.

इडली

फर्मेन्टेड चावल और उड़द दाल के मिक्चर को स्टीम करने के बाद सर्व किया जाता है.

कर्ड राइस

चावल को दही के साथ मिलाकर और तड़का लगाकर इसे सर्व कर सकते हैं.

खीर

चावल को दूध और चीनी के साथ पकाकर मिठी खीर बनाई जा सकती है.