Republic Day: जानें गणतंत्र दिवस से जुड़े इन रोचक फैक्ट्स के बारे में

By Editorji News Desk
Published on | Jan 25, 2024

पहले राष्ट्रपति ने ली थी शपथ

भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद ने गवर्नमेंट हाउस में 26 जनवरी 1950 को शपथ ली थी.

पहली परेड

गणतंत्र दिवस की पहली परेड 1955 को दिल्ली के राजपथ पर हुई थी. पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद चीफ गेस्ट थे.

1950 में यहां हुई थी परेड

26 जनवरी, 1950 को गणतंत्र दिवस परेड, राजपथ के बजाय तत्‍कालीन इर्विन स्‍टेडियम (मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम) में हुई थी. इसे 15 हज़ार लोगों ने देखा था

लाल किला आता था नजर

उस वक्‍त इर्विन स्‍टेडियम के चारों तरफ चारदीवारी नहीं थी और उसके पीछे लाल किला साफ नज़र आता था.

राष्ट्रपति फहराते हैं झंडा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति तिरंगा फहराते हैं और हर साल 21 तोपों की सलामी दी जाती है.

दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान

भारत का संविधान दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान है, जिसको तैयार करने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन का समय लगा.

Image Credit: amazon.com

संविधान को 2 कॉपियां हुई थी तैयार

भारतीय संविधान की दो कॉपियां हिन्दी और अंग्रेज़ी में हाथ से लिखकर तैयार की गई थी, जो कि अब संसद की लाइब्रेरी में हैं.

Image Credit: amazon.com

प्रेम बिहारी नारायण ने लिखी थी कॉपी

संविधान की हाथ से लिखी कॉपियों को प्रेम बिहारी नारायण नाम के आर्टिस्ट ने लिखा था और ये देहरादून में पब्लिश हुई थीं.

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति पहले अतिथि

हर साल गणतंत्र दिवस पर किसी दूसरे देश की हस्ती भारत आकर शिरकत करती है. 26 जनवरी 1950 को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्नो पहले मुख्य अतिथि बने थे.

बीटिंग रिट्रीट

29 जनवरी को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी होती है. इसमें तीनों सेना के बैंड हिस्सा लेते हैं. ये दिन गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होता है.