Ramayan: वाल्मिकी रामायण के 7 कांड कौन-कौन से हैं? यहां जानें रोचक कथा

By Editorji News Desk
Published on | Jan 17, 2024

बाल कांड

बाल कांड भगवान श्रीराम और उनके भाइयों के सुखद बचपन, विश्वामित्र के पास दीक्षा और शिव का धनुष तोड़ना और सीता माता से उनके विवाह की कहानी को बताता है.

Image Credit: valmikramayana.blogspot

अयोध्या कांड

इसमें राजा दशरथ के कैकेयी को दिए वादे की वजह से राम का वनवास, राम, सीता और लक्ष्मण का वन-गमन और उनके वियोग में राजा दशरथ की मृत्यु की कहानी बताई गई है

अरण्य कांड

पंचवटी में राम का आगमन, जटायु से भेंट, शूर्पनखा वृत्तान्त, खरदूषण एवं मारीच का स्वर्ण मृग बनना, रावण का सीता-हरण करना जैसी तथ्य अरण्यकांड में आते हैं.

Image Credit: valmikramayana.blogspot

किष्किन्धाकांड

इसमें राम और सुग्रीव की मित्रता, बाली वध, सुग्रीव का राज्याभिषेक, हनुमान से मिलना, सीता की खोज में वानर सेना को भेजे जाने का उल्लेख है.

Image Credit: Kathasangrah

सुंदर कांड

सुंदर कांड हनुमान के लंका की साहसिक यात्रा, सीता से मुलाकात, लंका दहन और विभीषण से मुलाकात की कहानी बताता है.

Image Credit: Flipkart.com

युद्ध कांड

समुद्र पर बांध बनाना, लंका चढ़ाई, लक्ष्मण के लिए हनुमान का संजीवनी बूटी लाना, रावण-राम युद्ध से लेकर सीता की अग्निपरीक्षा और अयोध्या लौटना बताता है.

Image Credit: shriramcharitmanas.in

उत्तर कांड

इस कांड में सीता-निर्वासन तथा वाल्मीकि के आश्रम में उनका निवास, लव-कुश का जन्म, सीता का धरती में समाना जैसे कथाओं का वर्णन है.

Image Credit: shriramcharitmanas.in

रामायण में थे सिर्फ 6 कांड

कहा जाता है कि महर्षि वाल्मिकी के रामायण में सिर्फ 6 ही अध्याय थे. बाद में 7वें अध्याय उत्तरकांड को जोड़ा गया था