मुस्लिम धर्म में 9वां महीना रमजान का होता है. इस महीने को बेहद पाक माना जाता है. चलिए जानते हैं इस साल कब से शुरू हैं रमज़ान.
रमजान की शुरुआत कब होगी, यह चांद नजर आने के बाद ही तय होता है. माना जा रहा है कि इस साल 11 मार्च से रमजान शुरू होंगे.
10 अप्रैल को रमजान खत्म हो जाएंगे. रमजान के आखिरी दिन पर ईद मनाई जाती है.
रमजान अरबी शब्द है, जिसका अर्थ 'जलाने के' होता है. इसका मतलब है कि इस महीने में लोगों द्वारा किए गए गुनाह खत्म और जल जाते हैं.
स्लामिक ग्रंथों के मुताबिक माना जाता है कि इस महीने पैगंबर मोहम्मद पर कुरान नाजिल हुई थी.
रोजे के दौरान दिन में 5 वक्त की नमाज पढ़ी जाती है.