अयोध्या के नया घाट में 40 फीट की वीणा इंस्टॉल की गई है, इसका वजन 14 टन है. इस जगह को लता मंगेशकर चौक नाम दिया गया है, जो सेल्फी प्वाइंट बना हुआ है
अयोध्या के मोहबरा बाजार में एक बेहद विशाल कंगन इंस्टॉल किया गया है जिसका नाम ‘सीता का कंगन’ दिया गया है, कंगन पर कारीगरी के साथ राम-राम लिखा हुआ है
लता मंगेशकर चौक के पास ही एक बड़ा सा सूर्य का स्टैच्यु इंस्टॉल किया गया है. धातु का बना ये स्टैच्यू बेहद आकर्षक है
राम मंदिर में लगाये गए सोने के दरवाजे भी आकर्षण का केंद्र हैं. राम मंदिर के गर्भगृह के अलावा कुल 14 सोने के दरवाजे लगाए गए हैं
अयोध्या में प्रवेश करते ही आपकी नजर एक विशाल स्वागत पर पड़ेगी जिसे देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. उसके पीछे एक खूबसूरत मूर्ति भी लगाई गई है.
अलीगढ़ के बुजुर्ग कारीगर ने 45 सालों में तैयार कर 400 किलो का ताला अयोध्या भेजा है. जिसकी काफी चर्चा हो रही है
अयोध्या जाने पर राममंदिर के प्रवेश द्वार पर लगा 500 किलो का विशाल नगाड़ा आपको आकर्षित करेगा. इसकी आवाज़ पूरे अयोध्या में गूंजेगी