इन 6 चीज़ों की है राखी की थाली में रखने की प्रथा

By Editorji News Desk
Published on | Aug 29, 2023

राखी

राखी की थाली में सबसे पहले राखी रखें, लेकिन इससे पहले बाल गोपाल या अपने इष्ट देव को राखी चढ़ाएं.

कुमकुम

थाली में कुमकुम ज़रूर रखें और इसे अपने भाई के माथे पर लगाएं.

अक्षत

अक्षत यानि पूरा सफेद चावल थाली में रखें. टीका करने के बाद माथे पर अक्षत लगाएं.

चंदन

मान्यता है कि माथे पर चंदन लगाने से दिमाग शांत रहता है और भगवान विष्णु और गणेश की कृपा प्राप्त होती है.

दीया

राखी की थाली में दीया रखें और अपने भाई की आरती उतारें.

मिठाइयां

थाली में कुछ मिठाइयां ज़रूर रखें और राखी बांधने के बाद भाई का मुंह मीठा करें.

भगवान को बांधें राखी