राखी की थाली में सबसे पहले राखी रखें, लेकिन इससे पहले बाल गोपाल या अपने इष्ट देव को राखी चढ़ाएं.
थाली में कुमकुम ज़रूर रखें और इसे अपने भाई के माथे पर लगाएं.
अक्षत यानि पूरा सफेद चावल थाली में रखें. टीका करने के बाद माथे पर अक्षत लगाएं.
मान्यता है कि माथे पर चंदन लगाने से दिमाग शांत रहता है और भगवान विष्णु और गणेश की कृपा प्राप्त होती है.
राखी की थाली में दीया रखें और अपने भाई की आरती उतारें.
थाली में कुछ मिठाइयां ज़रूर रखें और राखी बांधने के बाद भाई का मुंह मीठा करें.