होली के रंगों के कारण स्किन खराब हो सकती है. ऐसे में आपको होली के बाद स्किन का खास ध्यान रखना चाहिए.
गुलाब जल हर स्किन टाइप पर सूट करता है. होली के बाद चेहरे पर गुलाब जल का इस्तेमाल करें.
होली के रंगों से स्किन को डैमेज होने से बचाने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं.
होली के रंगों से स्किन ड्राई हो सकती है. इसलिए होली के बाद अपने चेहरे पर नारियल के तेल से मसाज करें.
स्किन को हेल्दी रखने के लिए फेस मास्क लगाएं. आप पपीता से लेकर केले से बने मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.
चेहरे पर शहद लगाने से भी फायदा होगा. शहद स्किन को मॉइश्चराइज़ करने में मदद करता है.
होली के रंगों को हटाने और स्किन को डैमेज से बचाने के लिए मुल्तानी मिट्टी लगाएं.
चेहरे पर केले का छिलका रब करें. इससे न केवल रंग हटेगा बल्कि स्किन ग्लोइंग के साथ-साथ सॉफ्ट हो सकती है.