Ayodhya Foods: अयोध्या जा रहे हैं, तो इन स्ट्रीट फूड्स का उठाएं लुत्फ

By Editorji News Desk
Published on | Jan 08, 2024

स्ट्रीट फूड्स

अयोध्या केवल अध्यात्म के लिए ही नहीं बल्कि अपने बेहतरीन स्ट्रीट फूड्स के लिए भी जाना जाता है. अयोध्या में आप इन 6 फूड्स का लुत्फ उठा सकते हैं.

आलू चाट

अयोध्या में आपको चाट जरूर खानी चाहिए. आलू टिक्की चाट का स्वाद लाजवाब होता है.

राम लड्डू

राम लड्डू दाल को फ्राई करके बनाए जाते हैं. राम लड्डू को हर चटनी और मूली के साथ खाया जाता है.

बाटी चोखा

अगर आप हेल्दी स्ट्रीट फूड खाना चाहते हैं, तो आपको बाटी चोखा ट्राई करना चाहिए.

तहरी

चावल में मसाले और सब्जियां डालकर तहरी बनाई जाती है. यह अयोध्या के लोगों की फेवरेट डिश है.

खुरचन पेड़ा

खुरचन पेड़ा गाढ़े दूध से बनाई जाने वाली स्वीट डिश है.

मक्खन मलाई

अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं, तो आपको अयोध्या में मक्खन मलाई जरूर ट्राई करनी चाहिए.