Recipes: परवल से बनाएं ये टेस्टी चीजें, खाते ही उंगली चाटते रह जाएंगे

By Editorji News Desk
Published on | May 28, 2024

परवल रेसिपीज़

परवल एक पौष्टिक सब्जी है. यह सब्जी सेहत के लिए फायदेमंद होती है. परवल से आप कई रेसिपीज़ ट्राई कर सकते हैं.

परवल की सब्जी

परवल की सब्जी टेस्टी होती है. आप सूखी और ग्रेवी अपनी पसंद अनुसार सब्जी बना सकते हैं.

परवल मिठाई

परवल की मिठाई बेहद टेस्टी होती है. यह मिठाई बिहार और झारखंड में काफी फेमस है.

परवल भरवां

आप परवला भरवां की रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. बस प्याज और सौंफ जैसे मसाले को परवल में भर लें.

पोटोलेर डोलमा

यह बंगाली स्टाइल डिश है. इसमें परवल को चना दाल और मसालों से बनी स्टफिंग से भरा जाता है.

परवल फ्राई

परवल को प्याज और मसालों के साथ फ्राई करके बनाएं. परवल फ्राई को आप दाल चावल के साथ सर्व कर सकते हैं.

परवल खाने के फायदे

परवल में विटामिन ए और सी पाया जाता है, स्किन और बालों के लिए फायदेमंद है. इसलिए आपको अपनी डाइट में परवल शामिल करना चाहिए.

वेट लॉस में मदद

परवल में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है. फाइबर खाने को आसानी से डाइजेस्ट करता है. इसलिए वेट लॉस के लिए आप परवल खा सकते है.