PM Modi In Lakshadweep: लक्षद्वीप में इन 6 एक्टिविटीज़ का उठाएं मज़ा

By Editorji News Desk
Published on | Jan 04, 2024

लक्षद्वीप में मोदी

पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम से लक्षद्वीप की तस्वीरें शेयर की. वे वहां स्नॉर्केलिंग करते नज़र आए. जानते हैं लक्षद्वीप में क्या क्या किया जा सकता हैं.

Image Credit: Instagram

स्कूबा डाइविंग

यहां की समुद्री झीलों में स्कूबा डाइविंग एक पॉपुलर वॉटर एक्टिविटी है. कोरल रीफ्स और विविद मरीन लाइफ को देखने के लिए बंगारम और अगत्ती आइलैंड बेस्ट हैं.

स्नॉर्केलिंग

समुद्री झीलों को देखने और अंडरवाटर लाइफ का आनंद लेने का एक और तरीका स्नॉर्केलिंग है. कवरत्ती, बंगारम और कदमत आइलैंड स्नॉर्केलिंग के लिए फेमस हैं.

वॉटर स्पोर्ट्स

वॉटर स्पोर्ट्स जैसे कयाकिंग, सेलिंग और वॉटर स्कीइंग भी यहां करने को मिल जाती हैं. बंगारम आइलैंड पर आप इन एक्टिविटीज का मज़ा ले सकते हैं.

आइलैंड हॉपिंग

लक्षद्वीप में कई खूबसूरत आइलैंड्स हैं जिन्हें एक्स्प्लोर करने का मज़ा ही अलग है. अगत्ती कलपेनी, कवरत्ती, मिनीकॉय और बंगारम जैसे कुछ फेमस आइलैंड्स हैं.

लाइटहाउस टूर

मिनाकॉय आइलैंड पर आप लाइटहाउस टूर का आनंद ले सकते हैं. यहां से आपको एक खूबसूरत व्यू मिलेगा और आप आइलैंड के कल्चर को भी समझ पाएंगे.

मरीन म्यूजियम

कवरत्ती आइलैंड पर एक मरीन म्यूजियम है जहां आप लक्षद्वीप के मरीन लाइफ और समुद्री जीवों के बारे में जानकारी पा सकते हैं.