पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम से लक्षद्वीप की तस्वीरें शेयर की. वे वहां स्नॉर्केलिंग करते नज़र आए. जानते हैं लक्षद्वीप में क्या क्या किया जा सकता हैं.
यहां की समुद्री झीलों में स्कूबा डाइविंग एक पॉपुलर वॉटर एक्टिविटी है. कोरल रीफ्स और विविद मरीन लाइफ को देखने के लिए बंगारम और अगत्ती आइलैंड बेस्ट हैं.
समुद्री झीलों को देखने और अंडरवाटर लाइफ का आनंद लेने का एक और तरीका स्नॉर्केलिंग है. कवरत्ती, बंगारम और कदमत आइलैंड स्नॉर्केलिंग के लिए फेमस हैं.
वॉटर स्पोर्ट्स जैसे कयाकिंग, सेलिंग और वॉटर स्कीइंग भी यहां करने को मिल जाती हैं. बंगारम आइलैंड पर आप इन एक्टिविटीज का मज़ा ले सकते हैं.
लक्षद्वीप में कई खूबसूरत आइलैंड्स हैं जिन्हें एक्स्प्लोर करने का मज़ा ही अलग है. अगत्ती कलपेनी, कवरत्ती, मिनीकॉय और बंगारम जैसे कुछ फेमस आइलैंड्स हैं.
मिनाकॉय आइलैंड पर आप लाइटहाउस टूर का आनंद ले सकते हैं. यहां से आपको एक खूबसूरत व्यू मिलेगा और आप आइलैंड के कल्चर को भी समझ पाएंगे.
कवरत्ती आइलैंड पर एक मरीन म्यूजियम है जहां आप लक्षद्वीप के मरीन लाइफ और समुद्री जीवों के बारे में जानकारी पा सकते हैं.