क्या आप लोहड़ी पर पंजाब घूमने की सोच रहे हैं, तो ऐसे में आपको यहां मौजूद इन 6 खूबसूरत जगहों की सैर करनी चाहिए.
लोहड़ी के दिन पंजाब में आपको गोल्डन टेंपल जाना चाहिए. यह गुरूद्वारा सिखों का पवित्र धार्मिक स्थल है.
पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में भी घूमने लायक बहुत सारी जगहे हैं. लोहड़ी के दिन यहां जगह-जगह पर कल्चरल प्रोग्राम होते हैं.
लुधियाना में लोहड़ी के दिन रौनक देखने लायक होती है. इस दिन सड़कों पर लोग जमकर डांस करते हुए नजर आ जाएंगे.
पंजाब में जालंधर भी घूमने के लिए अच्छा ऑप्शन है. जालधंर पजांब के प्राचीन शहरों में से एक है.
पटियाला को सिटी ऑफ न्यूजपेपर्स भी कहा जाता है. पटियाला में आपको मॉन्यूमेंट्स देखने को मिलेंगे, जो मुगल, राजपूत और पंजाब स्टाइल में बने हुए हैं.
लोहड़ी का त्योहार मनाने के लिए आनंदपुर साहिब घूमने के लिए एक अच्छी जगह है. लोहड़ी के दिन आनंदपुर साहिब जाकर आपको अच्छा लगेगा.