मॉनसून के मौसम में घूमने का मज़ा ही अलग होता है. आप इस मॉनसून भारत की इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
पश्चिमी घाट पर स्थित महाबलेश्वर मॉनसून के मौसम में घूमने के एकदम बेस्ट जगह है.यहां आपको पहाड़ और झरने दोनों का नज़ारा देखने को मिलेगा.
"प्रिंसेस ऑफ हिल स्टेशन्स" के नाम से मशहूर कोडाइकनाल शहर मॉनसून के मौसम में धुंध और हरियाली से भरा होता है.
चाय के बागानों और हरी-भरी पहाड़ियों के लिए मशहूर मुनार मॉनसून में बेहद खूबसूरत हो जाता है. इसलिए इस मौसम मुनार जगह एक्सप्लोर करें.
मेघालय में बसा चेरापूंजी शहर दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. मानसून के मौसम में यह शहर दोगुना सुंदर हो जाता है.
कूर्ग में मॉनसून के दौरान कॉफी बागान, हरे-भरे जंगल और झरने देखने को मिलते हैं. इसे "स्कॉटलैंड ऑफ इंडिया" भी कहा जाता है.
सतपुड़ा की रानी के नाम से प्रसिद्ध पचमढ़ी मॉनसून में झरनों, गुफाओं और प्राकृतिक सुंदरता का अनोखा नजारा है.
कुमाऊं पहाड़ियों में स्थित अल्मोड़ा मॉनसून में बहुत ही सुंदर लगता है. मॉनसून में घूमने के लिए अल्मोड़ा एक अच्छी जगह है.