मानसून के मौसम में इन जगहों की खूबसूरती में लग जाते हैं चार-चांद

By Editorji News Desk
Published on | Jun 10, 2024

मॉनसून में घूमने की जगहें

मॉनसून के मौसम में घूमने का मज़ा ही अलग होता है. आप इस मॉनसून भारत की इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

महाबलेश्वर

पश्चिमी घाट पर स्थित महाबलेश्वर मॉनसून के मौसम में घूमने के एकदम बेस्ट जगह है.यहां आपको पहाड़ और झरने दोनों का नज़ारा देखने को मिलेगा.

कोडाइकनाल

"प्रिंसेस ऑफ हिल स्टेशन्स" के नाम से मशहूर कोडाइकनाल शहर मॉनसून के मौसम में धुंध और हरियाली से भरा होता है.

मुनार

चाय के बागानों और हरी-भरी पहाड़ियों के लिए मशहूर मुनार मॉनसून में बेहद खूबसूरत हो जाता है. इसलिए इस मौसम मुनार जगह एक्सप्लोर करें.

चेरापूंजी

मेघालय में बसा चेरापूंजी शहर दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. मानसून के मौसम में यह शहर दोगुना सुंदर हो जाता है.

कुर्ग

कूर्ग में मॉनसून के दौरान कॉफी बागान, हरे-भरे जंगल और झरने देखने को मिलते हैं. इसे "स्कॉटलैंड ऑफ इंडिया" भी कहा जाता है.

पचमढ़ी

सतपुड़ा की रानी के नाम से प्रसिद्ध पचमढ़ी मॉनसून में झरनों, गुफाओं और प्राकृतिक सुंदरता का अनोखा नजारा है.

अल्मोड़ा

कुमाऊं पहाड़ियों में स्थित अल्मोड़ा मॉनसून में बहुत ही सुंदर लगता है. मॉनसून में घूमने के लिए अल्मोड़ा एक अच्छी जगह है.