Jamnagar: झील से लेकर आईलैंड तक, जामनगर में इन जगहों को करें एक्सप्लोर

By Editorji News Desk
Published on | Feb 27, 2024

जामनगर में घूमने की जगहें

1-3 मार्च तक अनंत और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन्स जामनगर में होंगे.गुजरात में स्थित जामनगर शहर खूबसूरती और लिहाज से एक अच्छी जगह है.

आभापारा हिल्स

अगर आपको ट्रैकिंग का शौक है, तो आप जामनगर में स्थित आभापारा हिल्स जा सकते हैं.

खिजडिया बर्ड सैंक्चुरी

जामनगर में खिजडिया बर्ड सैंक्चुरी है, जहां की प्राकृतिक खूबसूरती आपका मन मोह लेगी.

लखोटा झील

जामनगर में स्थित लखोटा झील बेहद सुंदर है. यहां आप लखोटा झील एंड पैलेस भी जा सकते हैं.

पिरोटन आईलैंड

जामनगर में आप पिरोटन आईलैंड घूम सकते हैं. यहां आप समुद्र में पाए जाने वाले जानवरों को छू भी सकते हैं.

BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर

आप जामनगर के BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.

मां आशापुरा मंदिर

जामनगर में मां आशापुरा मंदिर बेहद प्रसिद्ध है. माना जाता है कि इस मंदिर में भक्तों की मुराद पूरी होती है.