अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. अगर आप अयोध्या घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो राम मंदिर के अलावा इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
ऐसा माना जाता है कि अयोध्या में सीता की रसोई है. यह एक छोटी सी बिल्डिंग है, जिसमें एक रसोई है. कहा जाता है कि इसी रसोई में मां सीता खाना बनाती थीं.
यहां पर भगवान राम के मंदिर है, जहां अंदर राम दरबार भी है.
स्वर्ग द्वार सरयू नदी के तट पर स्थित है. सरयू नदी में स्नान किया जाता है. इस नदी का पानी बेहद साफ है.
अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर बेहद प्रसिद्ध है. यह मंदिर रेलवे स्टेशन से करीब 1 किमी दूर है. इसलिए इस मंदिर के दर्शन करना न भूलें.
अयोध्या में राम कथा पार्क बेहद सुदंर है, जहां पर ओपन-एयर थियरटर्स और लॉन हैं. इस पार्क में जाकर आपको शांति महसूस होगी.
अयोध्या जाएं, तो अम्मा जी मंदिर जरूर घूमें. यह मंदिर देखने में बेहद सुंदर है.