Pedicure: घर पर ही पेडिक्योर करने में काम आएंगी 7 टिप्स

By Editorji News Desk
Published on | Apr 29, 2024

घर पर पेडिक्योर करें

सलून में जाकर पेडिक्योर नहीं करवाना चाहते तो आप कुछ टिप्स से घर पर ही पेडिक्योर कर सकते हैं.

सोक करें

एक टब में गर्म पानी भरें और थोड़ा सा लिक्विड सोप और कुछ बूंदे हाइड्रोजन पेरोक्साइड या नमक मिलाकर 15 से 20 मिनट के लिए सोक करें.

स्क्रबिंग

पैरों को साफ़ करने के लिए स्टोन या फुट स्क्रबर का इस्तेमाल करें. इससे डेड स्किन हटाने में मदद मिलती है.

नाखुनों की सफाई

नाखुनों के अंदर जमी गंदगी साफ़ करें. इसके लिए एक नाख़ून ब्रश का इस्तेमाल करें और उन्हें अच्छे से साफ़ करें.

नाखुनों को शेप दे

नाखुनों को कट करें और शेप देने के लिए फाइलर का इस्तेमाल करके उन्हें स्मूथ करें.

नेल पॉलिश लगाएं

नाख़ून पर अपने फेवरेट कलर की नेल पॉलिश लगाएं. ध्यान रहें कि हर नाख़ून को दो कोट लगाएं और अच्छे से सूखने दें.

मॉइस्चराइज करें

एक अच्छी क्वालिटी का मॉइस्चराइजर या फुट क्रीम अपने पैरों पर लगाएं और अच्छे से मालिश करें.

सॉक्स पहन लें

पेडीक्योर के बाद पैरों पर सॉक्स पहन लें जिससे पेरो पर गंदगी न लगे.