सलून में जाकर पेडिक्योर नहीं करवाना चाहते तो आप कुछ टिप्स से घर पर ही पेडिक्योर कर सकते हैं.
एक टब में गर्म पानी भरें और थोड़ा सा लिक्विड सोप और कुछ बूंदे हाइड्रोजन पेरोक्साइड या नमक मिलाकर 15 से 20 मिनट के लिए सोक करें.
पैरों को साफ़ करने के लिए स्टोन या फुट स्क्रबर का इस्तेमाल करें. इससे डेड स्किन हटाने में मदद मिलती है.
नाखुनों के अंदर जमी गंदगी साफ़ करें. इसके लिए एक नाख़ून ब्रश का इस्तेमाल करें और उन्हें अच्छे से साफ़ करें.
नाखुनों को कट करें और शेप देने के लिए फाइलर का इस्तेमाल करके उन्हें स्मूथ करें.
नाख़ून पर अपने फेवरेट कलर की नेल पॉलिश लगाएं. ध्यान रहें कि हर नाख़ून को दो कोट लगाएं और अच्छे से सूखने दें.
एक अच्छी क्वालिटी का मॉइस्चराइजर या फुट क्रीम अपने पैरों पर लगाएं और अच्छे से मालिश करें.
पेडीक्योर के बाद पैरों पर सॉक्स पहन लें जिससे पेरो पर गंदगी न लगे.