पार्टी में बेस्ट लुक के लिए चेहरे को एक्सफोलिट करें. इससे आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा.
स्किन को हेल्दी रखने के लिए सीरम या मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. इनके उपयोग से आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी.
चेहरे से थकावट को दूर करने के लिए शीट मास्क का इस्तेमाल करें. शीट मास्क लगाने से चेहरा फ्रेश नजर आता है.
पार्टी में जाने से पहले हेयर कट करवाएं. नया हेयरस्टाइल नहीं बल्कि बालों को थोड़ा-सा ट्रिम करवाएं. इससे आपका लुक नया जैसा दिखेगा.
पार्टी में हैंडसम दिखने के लिए आप लाइट मेकअप कर सकते हैं, लेकिन पार्टी से एक दिन पहले मेकअप ट्राई करके देखें.
अपनी बियर्ड पर भी ध्यान दें. अगर बिर्यड ज्यादा बढ़ गई है, तो इसे ट्रिम जरूर करें.
पार्टी में जाने से पहले परफ्यूम लगाना न भूलें, ताकि आप पूरी पार्टी के दौरान महकें.