नॉर्मल से ड्राई स्किन के लिए आधा कप पपीता, दो चम्मच पाउडर दूध और एक चम्मच शहद लें और सभी को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें.
पैक को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगाने के बाद धो दें. एक हफ्ते में ऐसा दो बार करें.
पपीते के पल्प और 3 चम्मच ओट्स को दही के साथ मिलाएं और होठों और आंखों के आसपास के एरिया को बचाते हुए हफ्ते में 2 से 3 बार लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें.
डेड स्किन सेल्स को हटाने के साथ टैनिंग खत्म कर ये स्किन को ग्लोइंग बनाता है और स्किन टोन को भी समय के साथ हल्का करता है.
पके पपीते को कद्दूकस किये हुए खीरे के साथ मिलाकर आंखों के नीचे लगाकर 15 मिनट बाद धो लें. इससे डार्क सर्कल कम होते है.
स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए पपीते में थोड़ा सा शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद धो लें.
बॉडी स्क्रब के लिए पके पपीते में तिल और थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिलाएं. शरीर पर हल्के हाथों से मलें और नहाने के दौरान धो लें.