Oral Health: फिटकरी के इस्तेमाल से होगा मुंह की 6 परेशानियों का खात्मा

By Editorji News Desk
Published on | Jun 25, 2024

मुंह के छाले

फिटकरी के एंटीसेप्टिक गुण मुंह के छालों को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं. इसके लिए फिटकरी को पानी में घोलकर गरारे करें.

मसूड़ों की सूजन कम

फिटकरी मसूड़ों की सूजन और खून आने की समस्या में भी फायदेमंद हो सकती है. एक गिलास गुनगुने पानी में चुटकीभर फिटकरी मिलाकर गरारे करें.

दांतों की सफाई

फिटकरी पाउडर को टूथपेस्ट के साथ मिलाकर ब्रश करें. यह दांतों से पीलापन और गंदगी हटाने में मदद करता है और दांतों को सफेद बनाता है.

मुंह की बदबू

फिटकरी मुंह की बदबू को दूर करता है. इसके लिए फिटकरी पानी में घोलकर उससे कुल्ला करें.

दांत दर्द में राहत

फिटकरी का इस्तेमाल दांत दर्द में भी किया जा सकता है. फिटकरी को पानी में घोलकर उससे गरारे करें या फिटकरी पाउडर को दर्द वाले दांत पर लगाएं.

प्लाक और टार्टर को कम करना

फिटकरी के रेगुलर इस्तेमाल से दांतों पर जमने वाले प्लाक और टार्टर को कम किया जा सकता है.

लिमिट में यूज़ करें

फिटकरी का इस्तेमाल लिमिट में करें, ज्यादा इस्तेमाल करने से दांतों और मसूड़ों को नुकसान हो सकता है.

फिटकरी से एलर्जी

अगर आपको फिटकरी से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

DOWNLOAD