अगर आपके पास ज्यादा बजट नहीं है, तो परेशान न हो. आप नए साल पर अकेले केवल 5000 रूपये में इन बेहतरीन जगहों पर घूम सकते हैं.
नए साल पर घूमने के लिए ऋषिकेश से बेहतर भला कौन-सी जगह हो सकती है? सुंदर पहाड़, नदी और यहां की नाइट लाइफ बेहद प्यारी है.
अगर आप नए साल पर ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो नीमराना जाएं. यह दिल्ली से करीब 4 घंटे दूर है. नीमराना की ट्रिप 5000 के बजट में हो जाएगी.
गोल्डन टेंपल और वाघा बॉर्डर नहीं घूमा, तो क्या फायदा. इस बार नए साल पर आप सही बजट में अमृतसर घूम सकते हैं.
नए साल पर बर्फ का आनंद उठाना है, तो मसूरी जाएं. कड़कती ठंड और चारों तरफ बर्फ से ढके पहाड़, उफ क्या नजारा होगा.
अगर आपने अभी तक प्यार की निशानी 'ताजमहल' नहीं देखा, तो इस बार नए साल पर घूमने के लिए आप इसे अपने ट्रैवल लिस्ट में एड कर सकते हैं.
पिंक सिटी जयपुर बेहद सुंदर जगह है. आप नए साल पर यहां के हिस्ट्रॉरिक प्लेस घूमने जा सकते हैं.