Navratri Dishes: नवरात्रि के व्रत में खाएं ये 6 टेस्टी पकवान

By Editorji News Desk
Published on | Oct 16, 2023

कुट्टू का डोसा

इस नवरात्रि कुट्टू के पकौड़े की जगह कुट्टू का डोसा ट्राई करें. डोला में आलू की पिट्ठी भरना ना भूलें.

Image Credit: Instagram

साबुदाना खिचड़ी

साबुदाना में मूंगफली और कुछ मसाले डालकर बनाएं. आप इस बार साबुदाना खीर और साबुदाना वड़ा भी ट्राई करके देखें.

सिंघाड़े के आटे के समोसे

व्रत में मैदा नहीं खा सकते तो क्या हुआ, सिंघाड़े के आटे के समोसे बनाएं और धनिए की चटनी के साथ एंजॉय करें.

Image Credit: Instagram

केले के कबाब

फ्रूट्स खाकर मन भर गया हो तो घर पर कच्चे केले के कबाब बना सकते हैं.

Image Credit: Instagram

समा के चावल का ढोकला

समा के चावल तो हर व्रत में खाते होंगे, इस बार इसका ढोकला बनाकर खाएं.

Image Credit: Instagram

पनीर रोल्स

पनीर और आलू को ग्रेट करके पनीर के रोल्स बनाएं और धनिए और पुदीने की चटनी के साथ खाएं.

Image Credit: Instagramनवरात्रि थाली