इस नवरात्रि कुट्टू के पकौड़े की जगह कुट्टू का डोसा ट्राई करें. डोला में आलू की पिट्ठी भरना ना भूलें.
साबुदाना में मूंगफली और कुछ मसाले डालकर बनाएं. आप इस बार साबुदाना खीर और साबुदाना वड़ा भी ट्राई करके देखें.
व्रत में मैदा नहीं खा सकते तो क्या हुआ, सिंघाड़े के आटे के समोसे बनाएं और धनिए की चटनी के साथ एंजॉय करें.
फ्रूट्स खाकर मन भर गया हो तो घर पर कच्चे केले के कबाब बना सकते हैं.
समा के चावल तो हर व्रत में खाते होंगे, इस बार इसका ढोकला बनाकर खाएं.
पनीर और आलू को ग्रेट करके पनीर के रोल्स बनाएं और धनिए और पुदीने की चटनी के साथ खाएं.