चेहरे की डेड स्किन को रिमूव करना जरूरी है. इसके लिए आप बाजार से स्क्रब खरीदने के बजाय इन नैचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप चीनी और नारियल के तेल को मिक्स करके स्क्रब बना सकते हैं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ देर रब करें.
ओट्स भी स्किन के लिए फायदेमंद है. ओटमील को बारीक पीसकर इसमें शहद मिलाकर स्क्रब बनाया जा सकता है.
चेहरे पर दही लगाई जाती है. फेस को स्क्रब करने के लिए दही में कॉफी पाउडर मिलाकर लगाएं.
बेसन में हल्दी और थोड़ा सा दूध मिलाएं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर मसाज करें. इससे फेस स्क्रब हो जाएगा.
ब्राउन शुगर और जैतून का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.
मुल्तानी मिट्टी की मदद से भी आप चेहरे को स्क्रब कर सकते हैं. बस इसमें गुलाब जल मिलाकर डालें.