Michelin Star: इन 7 भारतीय शेफ को मिल चुका है मिशलिन स्टार

By Editorji News Desk
Published on | Dec 14, 2023

शेफ गरिमा अरोड़ा

गरिमा अरोड़ा को 2018 में पहला मिशलिन स्टार मिला था. ये खिताब पाने वाली वो पहली भारतीय महिला हैं

Image Credit: Instagram

शेफ विकास खन्ना

शेफ विकास खन्ना के न्यूयॉर्क स्थित रेस्टोरेंट जुनून ने भी मिशलिन स्टार जीता है. लगातार 6 साल से उन्होंने ये रिकॉर्ड कायम रखा है

Image Credit: Instagram

शेफ अतुल कोचर

शेफ अतुल कोचर दो मिशलिन स्टार के विजेता है. उनके लंदन स्थित बनारस रेस्टोरेंट के लिए 2007 में उन्हें पहली बार मिशलिन स्टार से सम्मानित किया गया था

Image Credit: Instagram

शेफ विनीत भाटिया

विनीत भाटिया मिशलिन स्टार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय मूल के शेफ हैं. मुंबई में जन्मे विनीत भाटिया को 2001 में मिशलिन स्टार से नवाजा गया था

Image Credit: Instagram

शेफ श्रीराम अयलुर

श्री राम अयलुर ने 2008 में मिशलिन स्टार जीता था और रिकॉर्ड 14 सालों तक बनाये रखा. अयलुर के लंदन में साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का नाम किलोन है

Image Credit: Instagram

शेफ श्रीजिथ गोपीनाथन

शेफ श्रीजिथ गोपीनाथन ने भी मिशलिन स्टार जीता है, उन्हें एक नहीं बल्कि दो बार इससे सम्मानित किया गया है

Image Credit: Instagram

शेफ अल्फ्रेड प्रसाद

अल्फ्रेड प्रसाद के नाम भी एक मिशलिन स्टार है. 29 साल की उम्र में ये सम्मान जीतने वाले वो पहले इंडियन शेफ हैं

Image Credit: Instagram

किसे मिलता है मिशलिन स्टार

कई मापदंडों के आधार पर शेफ और रेस्टोरेंट को परखने के बाद मिशलिन स्टार दिया जाता है. इसमें फूड की क्वालिटी से लेकर शेफ और होस्ट करने का तरीका शामिल है

Image Credit: Instagram