Valentine's Day: वैलेंटाइन को बनाएं खास, बिना वीजा के घूमें ये देश

By Editorji News Desk
Published on | Feb 07, 2024

वीजा फ्री कंट्रीज

अगर आपके पार्टनर को घूमने का शौक है, तो इस वैलेंटाइन आप उन्हें इन वीजा फ्री कंट्री की सैर करवा सकते हैं.

मॉरिशस

मॉरिशस एक बेहद सुदंर देश है. आप बिना वीजा के इस देश में 90 दिन तक अपने पार्टनर के साथ रह सकते हैं.

थाईलैंड

थाईलैंड की बीच, खाना और फेस्टिवल बेहद अच्छे होते हैं. खास बात यह है कि आपको यहां जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी.

नेपाल

भारत का पड़ोसी देश नेपाल की संस्कृति और खूबसूरती देखने लायक है. आप बिना वीजा के इस देश में ट्रैवल कर सकते हैं.

मलेशिया

अगर आपको खूबसूरत जगंल और हरियाली देखना पसंद है, तो मलेशिया का सैर करें. इस देश में आप बिना वीजा के सफर कर सकते हैं.

वियतनाम

एशिया की सबसे बड़ी गुफाएं वियतनाम में मौजूद हैं. इसके अलावा, प्राकृतिक खूबसूरती से रूबरू होने के लिए आपको वीजा नहीं चाहिए होगा.

इंडोनेशिया

सुंदर मंदिरों से लेकर जंगल सफारी तक, इंडोनेशिया में घूमने की कई जगहें है. आप अपने पार्टनर के साथ यहां बिना वीजा के घूमने जा सकते हैं.