Recipes: दाल से बनाएं ये टेस्टी डिशेज, खाते ही आ जाएगा मज़ा

By Editorji News Desk
Published on | May 08, 2024

दाल रेसिपीज

अगर आप खाने के शौकीन हैं, तो यकीनन अलग-अलग रेसिपीज़ ट्राई करते होंगे. इस बार आप दाल से बनी इन डिशेज का स्वाद चख सकते हैं.

चीला

आप मूंग दाल से चीला बना सकते हैं. चीला टेस्ट के साथ-साथ हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है.

मूंग दाल वड़ा

अगर आपको वड़ा खाना पसंद है, तो आप मूंग दाल से वड़ा बना सकते हैं.

दाल पराठा

अगर आप आलू का पराठा खाकर बोर हो गए हैं तो इस बार दाल का पराठा ट्राई कर सकते हैं. दाल का पराठा हैवी होता है.

मूंग दाल लड्डू

लड्डू खाने के शौकीन लोग इस बार घर में मूंग दाल के लड्डू बना सकते हैं.

हलवा

मूंग दाल के अलावा आप चना दाल से बना हलवा खा सकते हैं. यह टेस्ट में काफी अच्छा होता है.

पुरनपोली

पुरनपोली बनाने के लिए चना दाल को भिगोकर पीस लें. अब इसमें चीनी और घी मिलाकर इसे भून लें. अब आप इस मिक्सचर से पुरनपोली बना सकते हैं.