अगर आप खाने के शौकीन हैं, तो यकीनन अलग-अलग रेसिपीज़ ट्राई करते होंगे. इस बार आप दाल से बनी इन डिशेज का स्वाद चख सकते हैं.
आप मूंग दाल से चीला बना सकते हैं. चीला टेस्ट के साथ-साथ हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है.
अगर आपको वड़ा खाना पसंद है, तो आप मूंग दाल से वड़ा बना सकते हैं.
अगर आप आलू का पराठा खाकर बोर हो गए हैं तो इस बार दाल का पराठा ट्राई कर सकते हैं. दाल का पराठा हैवी होता है.
लड्डू खाने के शौकीन लोग इस बार घर में मूंग दाल के लड्डू बना सकते हैं.
मूंग दाल के अलावा आप चना दाल से बना हलवा खा सकते हैं. यह टेस्ट में काफी अच्छा होता है.
पुरनपोली बनाने के लिए चना दाल को भिगोकर पीस लें. अब इसमें चीनी और घी मिलाकर इसे भून लें. अब आप इस मिक्सचर से पुरनपोली बना सकते हैं.