Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर करें 6 चीज़ों का दान, मिलेगा खूब लाभ

By Editorji News Desk
Published on | Jan 10, 2024

मकर संक्रांति

इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाने वाला है. इस दिन दान करने का काफी महत्व है. आइये जानते हैं कि इस किन चीज़ों का दान करना चाहिए.

खिचड़ी

मकर संक्रांति पर खिचड़ी जरूर दान करें. मान्यता है कि इस दिन खिचड़ी दान करने से घर में सुख शांति बनी रहती है.

तिल और गुड़

इस दिन तिल और गुड़ दान किया जाता है और माना जाता है कि इससे मान सम्मान मिलता है.

काला तिल

माना जाता है कि इस दिन काला तिल उन लोगों को दान करना चाहिए जिनके ऊपर शनि की साढ़ेसाती या ढैया हो.

नमक

मकर संक्रांति के दिन नमक का दान करने से बुरा समय टल सकता है.

घी

ऐसी मान्यता है कि घी का दान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

अनाज

मकर संक्रांति के दिन आप अनाज का भी दान कर सकते हैं.