Makar Sankranti: मकर संक्रांति के दिन क्यों उड़ाते हैं पतंग? जानें वजह

By Editorji News Desk
Published on | Jan 09, 2024

भगवान राम से जुड़ी है कहानी

मकर संक्रांति पर देश के कई शहरों में पतंग उड़ाने की परंपरा है. संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने की परंपरा को भगवान राम से जोड़ा गया है.

श्रीराम ने उड़ाई थी पतंग

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने की परंपरा भगवान श्रीराम ने की थी. भगवान ने इस पतंग पर संदेश लिख कर इंद्रदेव को दिया था.

इंद्र देव के पास पहुंची थी पतंग

पुराणों में उल्लेख है कि मकर संक्रांति पर पहली बार भगवान श्री राम ने पतंग उड़ाई थी और ये पतंग उड़ते हुए स्वर्गलोक में इंद्र के पास जा पहुंची.

पतंग पर लिखें अपनी विश

मान्यता है कि संक्रांति पर अपनी मनोकामना अगर पतंग पर लिख कर उड़ाया जाए तो वो ईश्वर तक पहुंचती है और इच्छा पूरी होती है.

आजादी का प्रतीक है पतंग

पतंग को खुशी, आजादी और शुभता का संकेत माना जाता है. मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाकर एक-दूसरे को खुशी का संदेश दिया जाता है

ये है साइंटिफिक कारण

वैज्ञानिक दृष्टि से संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने से सूर्य की किरणों को अधिक ग्रहण करते हैं और शरीर में ऊर्जा आती है और विटामिन D की कमी पूरी होती है.