साल में 12 शिवरात्रि होती हैं, लेकिन हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि को बेहद खास माना जाता है. चलिए जानते हैं इस साल कब महाशिवरात्रि और शुभ मुहूर्त.
हिंदू पौराणिक कथाओं की मानें, तो इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी.
इस साल 8 मार्च को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा.
इस साल फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथी 8 मार्च को रात 9:57 मिनट पर शुरू होकर, अगले दिन 9 मार्च को शाम 06:17 मिनट पर खत्म होगी.
महाशिवरात्रि की पूजा का शुभ मुहूर्त देर रात 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट तक है.
महाशिवरात्रि के दिन सुबह नहाने के बाद भगवान शिव को लोटाभर जल चढ़ाएं. साथ ही, बेल पत्र भी अर्पित करें.
माना जाता है कि महाशिवरात्रि का व्रत रखने से सुख-समृद्धि आती है और मनचाहा फल प्राप्त होता है.