पुदीने में एंटी-बैक्टीरियल गुण और विटामिन ए होता है. ये स्किन पर आने वाले ऑयल को रोकता है और ऑइली स्किन की वजह से होने वाले मुहांसे को रोकता है.
इसका एंटी इंफ्लेमेटरी गुण चेहरे पर होने वाले सूजन को भी कम करता है.
मच्छर के काटने से होने वाले दाने और खुजली में भी राहत मिलती है. मच्छर के काटने पर पुदीने का पेस्ट लगाएं. आराम मिलेगा.
पुदीना का एंटी ऑक्सीडेंट गुण स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है. इससे आपकी त्वचा स्मूद और ग्लोइंग बनती है.
अगर आप डार्क सर्कल और टैनिंग से परेशान हैं तो पुदीना आपकी मदद करेगा. पुदीना आपकी स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है और स्किन टोन को लाइट करता है.
मुलतानी मिट्टी, खीरा, ओट्स मिलाकर इसका फेसपैक चेहरे पर लगा सकते हैं.