Mint Leaves for glowing skin: पुदीने के फेसपैक से मिलेगी ग्लोइंग स्किन

By Editorji News Desk
Published on | Feb 03, 2024

कील-मुंहासों से आराम

पुदीने में एंटी-बैक्टीरियल गुण और विटामिन ए होता है. ये स्किन पर आने वाले ऑयल को रोकता है और ऑइली स्किन की वजह से होने वाले मुहांसे को रोकता है.

सूजन करे कम

इसका एंटी इंफ्लेमेटरी गुण चेहरे पर होने वाले सूजन को भी कम करता है.

मच्छर के काटने में आराम

मच्छर के काटने से होने वाले दाने और खुजली में भी राहत मिलती है. मच्छर के काटने पर पुदीने का पेस्ट लगाएं. आराम मिलेगा.

स्किन को हाइड्रेट करता है

पुदीना का एंटी ऑक्सीडेंट गुण स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है. इससे आपकी त्वचा स्मूद और ग्लोइंग बनती है.

डार्क सर्कल और टैनिंग में असरदार

अगर आप डार्क सर्कल और टैनिंग से परेशान हैं तो पुदीना आपकी मदद करेगा. पुदीना आपकी स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है और स्किन टोन को लाइट करता है.

ऐसे तैयार करें फेसपैक

मुलतानी मिट्टी, खीरा, ओट्स मिलाकर इसका फेसपैक चेहरे पर लगा सकते हैं.