Lucky Plants: पैसा अट्रैक्ट करने के लिए घर में लगाएं 7 लकी पौधे

By Editorji News Desk
Published on | Jan 31, 2024

मनी प्लांट

मनी प्लांट को उन्नति और धन की प्राप्ति से जोड़ा जाता है. इसे दक्षिण कोने में रख सकते हैं.

लकी बैंबू

बेंबू प्लांट को भी लकी माना जाता है. इसे घर में लगाने से पॉजिटिव वाइब्स आती है.

जेड प्लांट

माना जाता है कि ये पौधा सक्सेस और वेल्थ घर में ला सकता है. ये धन को आकर्षित करने में मदद करता है.

एलोवेरा

एलोवेरा को पॉजिटिव एनर्जी देने वाला पौधा माना जाता है. इसे भी गुड लक प्लांट कहते हैं.

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट हवा को साफ करने में मदद करता है और साथ ही ये पॉजीटिव एनर्जी भी देता है.

तुलसी

माना जाता है कि तुलसी का पौधा लगाने से घर में गुड लक बढ़ता है और इसे प्रोटेक्टिव सिंबल भी माना जाता है.

ऑर्किड प्लांट

इस पौधे को प्रेम, सुंदरता और समृद्धि से जोड़ा गया है.