मनी प्लांट को उन्नति और धन की प्राप्ति से जोड़ा जाता है. इसे दक्षिण कोने में रख सकते हैं.
बेंबू प्लांट को भी लकी माना जाता है. इसे घर में लगाने से पॉजिटिव वाइब्स आती है.
माना जाता है कि ये पौधा सक्सेस और वेल्थ घर में ला सकता है. ये धन को आकर्षित करने में मदद करता है.
एलोवेरा को पॉजिटिव एनर्जी देने वाला पौधा माना जाता है. इसे भी गुड लक प्लांट कहते हैं.
स्नेक प्लांट हवा को साफ करने में मदद करता है और साथ ही ये पॉजीटिव एनर्जी भी देता है.
माना जाता है कि तुलसी का पौधा लगाने से घर में गुड लक बढ़ता है और इसे प्रोटेक्टिव सिंबल भी माना जाता है.
इस पौधे को प्रेम, सुंदरता और समृद्धि से जोड़ा गया है.