सर्दियों में मिठाइयां खाने का खूब दिल करता है. अगर आप लो फैट मिठाइयां खाना चाहते हैं तो इन 6 मिठाइयों को ट्राई कर सकते हैं.
गाजर का हलवा या लौकी का हलवा लो-फैट इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करके तैयार कर सकते हैं.
नारियल और गुड़ से बनाये गए लाडू लो-फैट स्वीट ऑप्शन होते हैं. इन्हें आप सर्दियों के मौसम में खा सकते हैं.
चिया सीड्स को दूध या योगर्ट में सोक करके फिर फ्रूट्स और नट्स के साथ सर्व कर सकते हैं. यह भी लाइट डिजर्ट है.
दही को थोड़े से शहद और नट्स के साथ सर्व करना भी एक लाइट डिजर्ट ऑप्शन है.
ओट्स को ग्राइंड करके ड्राई फ्रूट्स, शहद और थोड़ा-सा घी मिलाकर लड्डू बना सकते हैं. यह लो-फैट और एनर्जी-रिच है.
खजूर को ब्लेंड करके छोटे रोल्स बना सकते हैं और उन्हें बारीक कटे हुए नट्स में कोट करके सर्व कर सकते हैं.