Lips Pigmentation: 6 गंदी आदतों की वजह से हो सकते हैं होठ काले

By Editorji News Desk
Published on | Jan 09, 2024

लिप्स पिगमेंटेशन

अगर आप लिप्स पिगमेंटेशन से परेशान हैं तो हो सकता है कि आप रोज़ाना जाने अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर रहें हों जिनसे होठ काले हो सकते हैं.

हाइड्रेशन

शरीर में लिक्विड की मात्रा कम हो जाने से होठ काले हो सकते हैं. इसलिए हमेशा हाइड्रेटिड रहें.

एक्सफोलिएशन

होठो को हल्के स्क्रब से साफ़ करना चाहिए. इससे लिप्स से डेड स्किन निकल जाती है.

मॉइस्चराइज

होठों को मॉइस्चराइज़ड नहीं रखने से लिप पिगमेंटेशन हो सकती है. इसलिए लिप बाम लगाकर होठों को हमेशा मॉइस्चराइज़ड रखें.

सन प्रोटेक्शन

होठों को सूरज की किरणों से बचाने के लिए SPF लिप बाम या लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.

बैलेंस्ड डाइट

लिप्स को पिगमेंटेशन से बचाने के लिए विटामिन बी और आयरन से भरपूर डायट लें.

स्मोकिंग से बचें

धूम्रपान होठों को काला कर सकता है. इसलिए स्मोकिंग से परहेज़ करें.