अगर आप लिप्स पिगमेंटेशन से परेशान हैं तो हो सकता है कि आप रोज़ाना जाने अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर रहें हों जिनसे होठ काले हो सकते हैं.
शरीर में लिक्विड की मात्रा कम हो जाने से होठ काले हो सकते हैं. इसलिए हमेशा हाइड्रेटिड रहें.
होठो को हल्के स्क्रब से साफ़ करना चाहिए. इससे लिप्स से डेड स्किन निकल जाती है.
होठों को मॉइस्चराइज़ड नहीं रखने से लिप पिगमेंटेशन हो सकती है. इसलिए लिप बाम लगाकर होठों को हमेशा मॉइस्चराइज़ड रखें.
होठों को सूरज की किरणों से बचाने के लिए SPF लिप बाम या लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.
लिप्स को पिगमेंटेशन से बचाने के लिए विटामिन बी और आयरन से भरपूर डायट लें.
धूम्रपान होठों को काला कर सकता है. इसलिए स्मोकिंग से परहेज़ करें.